अवसर
इस्लाम हर उस चीज़ के लिए एक व्यापक धर्म है जिस में मनुष्य के लिए भलाई है। और यह मनुष्य के लिए हर ज़माना में एक सामान्य संदेश है वह जहाँ भी हो। पस जैसे यह व्यापक और सामान्य है, वैसे ही यह हर ज़मान व मकान के लिए मान्य तथा योग्य भी है। इस भाग में उन चुनिंदा विषयों को शामिल किया गया है जिन की एक मुसलमान को विभिन्न स्थितियों और अवसरों में आवश्यकता होती है।
ज़ैली विषय समूह
शीतकाल के विधि-विधान (मौसमे सरमा के अहकाम)
इस्लाम एक व्यापक धर्म है, और यह पूरे जीवन को अपने निर्माता से जुड़ा जीवन बनाने के लिए, नीज़ अपने लक्ष्य में उत्कृष्ट करने तथा अपने शब्दावली में बुद्धिमान बनाने के लिए आकार देता है, और इसी सबब से मुमिन के पास हर वक़्त इबादत होती है जो उसे उस तरफ़ ले जाती है। और सर्दी का मौसम एक ऐसा मौसम है जो पवित्रता, नमाज़, पोशाक, बारिश वग़ैरा कई अध्यायों से संबंधित शरई अहकामात से ख़ाली नहीं होते हैं। आप इस चैप्टर में उस के कुछ अहकामात की जानकारी प्राप्त करेंगे इन शा अल्लाह।
यात्राओं के अहकाम
इस्लाम जीवन का धर्म है, क्योंकि यह सभी मानवीय स्थितियों के साथ जुड़ा हुआ है, उस के निवास और यात्रा में, उस के ठहराव और हरकत में, उस की हक़ीक़त और मनोरंजन में। और यात्राएं इस सामाजिक जीवन का हिस्सा हैं। और इसी तरह यह उन चीज़ों के अहकामात से भी ख़ाली नहीं है जो अल्लाह तआला हम से चाहता है कि हम उन्हें तरतीब दें और करें, या उस की चाहत के अनुसार उन चीजों से बाज़ रहें और छोड़ दें। इस चैप्टर में हम यात्राओं के कुछ अहकामात से निपटेंगे।
महामारीयाँ और बीमारीयाँ
महामारी से पीड़ित होना अल्लाह के उन फ़ैसलों में से एक है जो लोगों पर -मुसलिम हों या काफ़िर- नाज़िल होती है। लेकिन विपत्ति में मुसलमान की स्थिति दूसरों की स्थिति की तरह नहीं होती है। वह उस के साथ वही मामला करता है जिस का उस के रब ने उसे हुक्म दिया है, जैसे सब्र करना, और उस के वाक़ेअ् होने से पहले शरई असबाब तथा माध्यमों द्वारा उसे प्रतिरोध करना, और जब वह नाज़िल हो जाये तो उस से उबरने की कोशिश करना।