सीखते रहो

स्वागतम (वेल्कम)

शरई ज्ञान की प्राप्ति के उद्देश से ‘ता प्लैटफार्म’ नया तजुरबा पेश करने के लिए कोशां (प्रयत्नशील) है। और इस के लिए बड़े ही आसान तथा आकर्षणीय (पुर कशिश) ढाँचे में टेक्नीकल टूल्ज़ (आलात) का इस्तेमाल किया गया है जो हर तरह के उम्र के लोगों के लिए फिट है।

मुख़्तलिफ़ मैदानों (विभिन्न क्षेत्रों) में शरई इल्म के हुसूल के लिए प्लैटफार्म कारगर और तक़ाबुली (इंटरेक्टिव और कम्पिटीटिव) तरीक़ा पेश करता है, ताकि इसे तालिबे इल्म के लिए एक दिलचस्प तजुरबा बना दे।

175,549

रजिस्टर्ड छात्र

21,767,155

उपभोक्ता (फाइदा उठाने वाला)

195

कंट्री (देश)

1,730

तालीमी (शिक्षणीय) पेज

मुख्य विषय समूह

6

प्लैटफार्म के संबंध में

  • जो विषय आप पढ़ना चाहते हैं उन्हे सेलेक्ट कर के बराहे रास्त पढ़ना शुरू कर दें
  • आप हर चैप्टर को पाँच मिनट से कम समय में पूरा कर सकते हैं
  • मुख़्तलिफ़ मैदानों (विभिन्न क्षेत्रों) में अपनी शरई जानकारी का परीक्षा लें
  • प्रतीक और प्वाइंट्स (अलामतें और नुक़्ते) जमा करें और दीगर यूज़र्स के साथ प्रतियोगिता करें

अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु से वर्णित है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमायाः “जो शख़्स इल्मे दीन हासिल करने का रास्ता अपनाये, अल्लाह तआला उस के लिए जन्नत में जाने का रास्ता आसान फ़रमा देता है।” (मुस्लिम)