वर्तमान खंड: :मॉडल
पाठ जुआ और लाॅटरी
जुआ या लाॅटरी क्या है?
जुआ: हर उस खेल को कहा जाता है जिस में एक या एकाधिक पक्ष जीतते हैं और दूसरे हारते हैं। अतः प्रत्येक प्रतिभागी प्रतिफल (धन या कुछ और) जीतने या हारने और किसी और के जीतने के बीच एक चक्र में होता है।
क़ुरआन व हदीस और उम्मत के इजमाअ् की रोशनी में जुआ हराम है।
जुआ और लाॅटरी में जीतने वाले को लाभ ज़रूर मिलता है, लेकिन अल्लाह तआला ने स्पष्ट कर दिया है कि उस के पाप और हानि उस के लाभ से कहीं अधिक है। अल्लाह तआला ने फ़रमायाः {يَسْأَلُونَكَ عَنِ الْخَمْرِ وَالْمَيْسِرِ قُلْ فِيهِمَا إِثْمٌ كَبِيرٌ وَمَنَافِعُ لِلنَّاسِ وَإِثْمُهُمَا أَكْبَرُ مِنْ نَفْعِهِمَا} [البقرة: 219]. “लोग आप से शराब और जुए का मसअला पूछते हैं, आप कह दीजिये कि उन दोनों में बहुत बड़ा गुनाह है और लोगों को उन से दुनयावी फ़ायदा भी होता है, लेकिन उन का गुनाह उन के फ़ायदे से बहुत ज़्यादा है।” {अल-बक़राः 219}
अल्लाह तआला ने फ़रमायाः {يَا أَيُّهَا الَّذِينَ آمَنُوا إِنَّمَا الْخَمْرُ وَالْمَيْسِرُ وَالْأَنْصَابُ وَالْأَزْلَامُ رِجْسٌ مِنْ عَمَلِ الشَّيْطَانِ فَاجْتَنِبُوهُ لَعَلَّكُمْ تُفْلِحُونَ} [المائدة: 90]. “ऐ ईमान वालो! बात यही है कि शराब और जुआ और थान (वग़ैरा) और पाँसे के तीर यह सब गंदी बातें शैतानी काम हैं, इस लिए तुम इस से अलग रहो ताकि सफल हो जाओ।” {अल-माइदाः 90}
व्यक्ति और समाज पर जुआ और लाॅटरी के नुक़सानात तथा क्षतियाँः
1. प्रत्येक खेल जिस में विजेता हारने वाले से कुछ लेता है: जैसे कि जब लोगों का एक समूह ताश (Playing Card) के साथ खेलता है, और उन में से प्रत्येक एक निश्चित राशि डालता है, तो उन में से जो भी जीतता है वह सारे पैसे ले लेता है।
2- किसी टीम या खिलाड़ी वग़ैरा की जीत पर दांव (बाज़ी या शर्त) लगाना: सट्टेबाज पैसा लगाते हैं, और हर एक अपनी टीम या खिलाड़ी की जीत पर दांव लगाता है। अगर उस की टीम जीतती है, तो वह पैसा जीत जाता है, और अगर उस की टीम हार जाती है, तो वह पैसे खो देता है। .
3- लॉटरी और लकी टिकट: जैसे कि व्यक्ति एक डॉलर से टिकट खरीदे। और बिके टिकटों पर लॉटरी हो। पस जिस का टिकट जीत जाता (ड्रा में जिस का नाम निकलता) है, तो उसे उस के मूल्य से अधिक मिलता है, चाहे जीते हुये माल की मिक़दार कम हो या ज़्यादा।
4- टेलीफोन कॉल या मोबाइल संदेशों (SMS) के माध्यम से प्रतियोगिताओं में भाग लेना जिस की लागत सामान्य लागत से अधिक होती है। इसी तरह सर्व प्रकार के ऐक्शन, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक गेम्ज़ में, या इंटरनेट साइटों के माध्यम से विभिन्न खेलों में भाग लेना भी जुआ के अंतर्गत है, जिस में खिलाड़ी के पास दोनों संभावनाएँ होते हैं: जीतना या हारना।