सीखते रहो

आप ने लॉगिन नहीं किया
अपनी तरक़्क़ी को जारी रखने और प्वाइंट्स जमा करने तथा प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए अभी रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद जो विषय आप पढ़ेंगे उन पर आप एक इलेक्ट्रॉनिक सर्टीफिकेट प्राप्त करेंगे।

वर्तमान खंड: :मॉडल

पाठ जुआ और लाॅटरी

यह पाठ जुए और लाॅटरी के अर्थ को परिभाषित करेगा, और इस के विधि विधान को स्पष्ट करते हुये इस के जिन नुक़सानात (क्षतियों) से व्यक्ति और समाज प्रभावित होते हैं उन की व्याख्या करेगा।

  • जुआ और लाॅटरी के अर्थ की जानकारी।
  • इस्लामी शरीअत में जुआ के हुक्म (विधान) की जानकारी।
  • लाॅटरी की क़िस्मों और उस के नुक़सानात का विवरण।

:एक और छात्र गिनें जिस ने इस पाठ को पूरा किया है

जुआ या लाॅटरी क्या है?

जुआ: हर उस खेल को कहा जाता है जिस में एक या एकाधिक पक्ष जीतते हैं और दूसरे हारते हैं। अतः प्रत्येक प्रतिभागी प्रतिफल (धन या कुछ और) जीतने या हारने और किसी और के जीतने के बीच एक चक्र में होता है।

जुआ का हुक्म तथा विधानः

क़ुरआन व हदीस और उम्मत के इजमाअ् की रोशनी में जुआ हराम है।

जुआ और लाॅटरी में जीतने वाले को लाभ ज़रूर मिलता है, लेकिन अल्लाह तआला ने स्पष्ट कर दिया है कि उस के पाप और हानि उस के लाभ से कहीं अधिक है। अल्लाह तआला ने फ़रमायाः {يَسْأَلُونَكَ عَنِ الْخَمْرِ وَالْمَيْسِرِ قُلْ فِيهِمَا إِثْمٌ كَبِيرٌ وَمَنَافِعُ لِلنَّاسِ وَإِثْمُهُمَا أَكْبَرُ مِنْ نَفْعِهِمَا} [البقرة: 219]. “लोग आप से शराब और जुए का मसअला पूछते हैं, आप कह दीजिये कि उन दोनों में बहुत बड़ा गुनाह है और लोगों को उन से दुनयावी फ़ायदा भी होता है, लेकिन उन का गुनाह उन के फ़ायदे से बहुत ज़्यादा है।” {अल-बक़राः 219}

अल्लाह तआला ने फ़रमायाः {يَا أَيُّهَا الَّذِينَ آمَنُوا إِنَّمَا الْخَمْرُ وَالْمَيْسِرُ وَالْأَنْصَابُ وَالْأَزْلَامُ رِجْسٌ مِنْ عَمَلِ الشَّيْطَانِ فَاجْتَنِبُوهُ لَعَلَّكُمْ تُفْلِحُونَ} [المائدة: 90]. “ऐ ईमान वालो! बात यही है कि शराब और जुआ और थान (वग़ैरा) और पाँसे के तीर यह सब गंदी बातें शैतानी काम हैं, इस लिए तुम इस से अलग रहो ताकि सफल हो जाओ।” {अल-माइदाः 90}

व्यक्ति और समाज पर जुआ और लाॅटरी के नुक़सानात तथा क्षतियाँः

١
लोगों के बीच दुश्मनी और नफरत पैदा करना: अगर खिलाड़ियों या प्रतियोगियों में से कोई खेल के माध्यम से दूसरे का धन प्राप्त कर लेता है, तो यह उस के खिलाफ नफरत और हसद से उन की छाती भर देता है, और वे उसे नुकसान पहुंचाने के अवसर की प्रतीक्षा में रहते हैं, और यह ऐसी वास्तविकता और सच्चाई है जिस से सारे लोग अवगत हैं। और इस बात की सत्यता की ताईद अल्लाह तआला के इस फ़रमान से होती हैः {إِنَّمَا يُرِيدُ الشَّيْطَانُ أَنْ يُوقِعَ بَيْنَكُمُ الْعَدَاوَةَ وَالْبَغْضَاءَ فِي الْخَمْرِ وَالْمَيْسِرِ} [المائدة: 91]. “शैतान चाहता ही है कि शराब और जुआ के ज़रीये तुम्हारे बीच दुशमनी और हसद डाल दे।” {अल-माइदाः 91}
٢
अल्लाह की याद (ज़िक्र) और नमाज़ से रोकना, और यह शैतान के महान उद्देश्यों में से एक है, जैसा कि अल-माइदा की मज़कूरा आयत के अख़ीर में हैः {وَيَصُدَّكُمْ عَنْ ذِكْرِ اللَّهِ وَعَنِ الصَّلَاة}. “और तुम्हें अल्लाह के ज़िक्र से और नमाज़ से रोक दे।” {अल-माइदाः 91}
٣
धन-संपत्ति का अपव्यय और नष्ट करना: कितने ऐसे धनवान थे जो जुए के कारण अपने धन से हाथ धो बैठे तथा दरिद्रता और मुफलिसी के शिकार हुये।
٤
खेल और जुए की लत: जीतने वाला जुए से अधिक लाभ के चक्कर में और अधिक लालची हो जाता है, और हारने वाला खोया हुआ धन वापस पाने की आशा में खेलना जारी रखता है।
٥
परिवार का विच्छिन्नता और विखराव: जुए की लत जुआरी को अपने परिवार के मामलों की उपेक्षा करने की ओर ले जाती है, और माली नुक़सानात (ख़सारे) ऐसी वित्तीय समस्याओं तथा नफसियाती मुशकिलों को जनम देती हैं, जो अक्सर तलाक और परिवारों के टूटने पर समाप्त होती हैं।

जुआ और लॉटरी की क़िस्मेंः

1. प्रत्येक खेल जिस में विजेता हारने वाले से कुछ लेता है: जैसे कि जब लोगों का एक समूह ताश (Playing Card) के साथ खेलता है, और उन में से प्रत्येक एक निश्चित राशि डालता है, तो उन में से जो भी जीतता है वह सारे पैसे ले लेता है।

2- किसी टीम या खिलाड़ी वग़ैरा की जीत पर दांव (बाज़ी या शर्त) लगाना: सट्टेबाज पैसा लगाते हैं, और हर एक अपनी टीम या खिलाड़ी की जीत पर दांव लगाता है। अगर उस की टीम जीतती है, तो वह पैसा जीत जाता है, और अगर उस की टीम हार जाती है, तो वह पैसे खो देता है। .

3- लॉटरी और लकी टिकट: जैसे कि व्यक्ति एक डॉलर से टिकट खरीदे। और बिके टिकटों पर लॉटरी हो। पस जिस का टिकट जीत जाता (ड्रा में जिस का नाम निकलता) है, तो उसे उस के मूल्य से अधिक मिलता है, चाहे जीते हुये माल की मिक़दार कम हो या ज़्यादा।

4- टेलीफोन कॉल या मोबाइल संदेशों (SMS) के माध्यम से प्रतियोगिताओं में भाग लेना जिस की लागत सामान्य लागत से अधिक होती है। इसी तरह सर्व प्रकार के ऐक्शन, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक गेम्ज़ में, या इंटरनेट साइटों के माध्यम से विभिन्न खेलों में भाग लेना भी जुआ के अंतर्गत है, जिस में खिलाड़ी के पास दोनों संभावनाएँ होते हैं: जीतना या हारना।

आप ने सफलता के साथ पाठ को पूरा कर लिया


परीक्षा शुरू करें